Posted inSikar News (सीकर समाचार)

झाबरमल सैनी के पदोन्नति आदेश के बाद पदस्थापना आदेश जारी

नेछवा राजकीय महाविद्यालय के लिए पदस्थापना आदेश जारी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा के अधिकारी झाबरमल सैनी को विभागीय पदोन्नति आदेश के बाद नेछवा राजकीय महाविद्यालय में पदस्थापना के आदेश जारी हुए हैं । मिली जानकारी के अनुसार यहां पंचायत समिति कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत सैनी को पिछले दिनों सहायक लेखाधिकारी प्रथम के पद पर पदोन्नति मिली थी। विभाग की ओर से जारी आदेश में सैनी को राजकीय महाविद्यालय नेछवा में सहायक लेखाधिकारी प्रथम के पद पर लगाया है । सैनी को विभागीय पदोन्नति के बाद पदस्थापना नेछवा होने पर उनके शुभचिंतकों, सहयोगियों व स्टाफ कर्मियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।