Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

मृतकों के परिजनों को मिलेगा छह-छह लाख का मुआवजा

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती ग्राम गोडियावास में 11केवी हाइटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मरे मां बेटे का बुधवार को दांता के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतकों के परिजनों को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से पांच-पांच लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे। एसडीएम अशोक रणवां ने दांता के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर ग्रामीणों के सामने मुआवजे की घोषणा की। वहीं विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता एमके टीबड़ा भी अस्पताल पहुंचे और निगम की ओर से पांच-पांच लाख रुपयों की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार हरिसिंह राव, थानाधिकारी श्रीराम कस्वां भी मौजूद रहे। इसी दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह भी परिजनों को ढांढस बधाने पहुंचे। गौरतलब है कि मंगलवार की रात 11केवी हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से मां सुमन कंवर (35) व उसके इकलौते बेटे योगेंद्र सिंह (10) की मौके पर ही मौत हो गई थी।