Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रेम सिंह बाजौर कल बानुड़ा में रामदेव मंदिर कार्यक्रम में होंगे शामिल

Prem Singh Bajaur to attend hospital event in Khandela town

30 अप्रैल को बानुड़ा पहुंचेंगे प्रेम सिंह बाजौर

राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर बुधवार 30 अप्रैल को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे।

वह सुबह 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बानुड़ा खुड (सीकर) पहुंचेंगे, जहां बाबा रामदेव मंदिर की भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रलावता में विशेष कार्यक्रम

बानुड़ा कार्यक्रम के बाद बाजौर दोपहर 12:30 बजे वहां से रवाना होकर 1:30 बजे रलावता पहुंचेंगे। यहां वे महाराव शेखाजी निर्वाण दिवस के आयोजन में भाग लेंगे।

रलावता से बाजौर दोपहर 1:45 बजे सिंगोद के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से वे जयपुर लौट जाएंगे।