Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

जेजीपी के किसान विजय सम्मान दिवस समारोह की तैयारिया अंतिम चरण में

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] जननायक जनता पार्टी के राजस्थान में धमाकेदार एंट्री की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। सीकर के जिला खेल मैदान पर लम्बा पूरा स्टेज और पार्टी समर्थक आमजन के लिए डोम में कुर्सियां सजा दी गई है। जेजेपी की महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए सिटिंग और वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है। जेजेपी के प्रधान दिग्विजय सिंह चौटाला और जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ रीटा सिंह देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशीत करते रहे। जेजेपी प्रधान दिग्विजय सिंह चौटाला का कहना है कि राजस्थान में पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110 वी जयंती समारोह में पहली बार हजारों महिलाओं की भागीदारी पहली बार देखने को मिलेगी। जबकि गांव गांव ढाणी ढाणी से लाखों कार्यकर्ता चौधरी देवीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करेगें।