Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रेस की गाड़ी चालक का किया स्वागत

लोक डाउन के चलते विषम परिस्थितियों में

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] लोक डाउन के चलते विषम परिस्थितियों में अखबार की गाड़ी चलाने वाले राजेंद्र कुमार भड़कांंस्ला का स्वागत किया गया। श्रीमाधोपुर एजेंट लक्ष्मी नारायण शर्मा ,फूलचंद सैनी ,महेंद्र खडोलिया ,घनश्याम वर्मा ,संतोष कुमार सैनी आदि ने अखबार सप्लाई करने वाले टैक्सी चालक का मोतियों की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।