पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं का समस्या समाधान शिविर 29 अगस्त को

सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर, कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला ने बताया 29 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे, अटल सेवा केन्द्र ग्राम- दीनवा लाडखानी (तहसील- फतेहपुर) में पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं का समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में सभी पूर्व सैनिक, वीरांगनाएँ व आश्रित समय पर पहुँच कर अपनी समस्या का निवारण करवा सकते है।