Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राज्यपाल बागडे ने प्रो. सिंघल को शेखावाटी विश्वविद्यालय की मानद उपाधि से किया सम्मानित

Governor Bagde honours Prof. Singhal with honorary PhD from Shekhawati University

सीकर |
राजभवन, जयपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रो. जगदीश प्रसाद सिंघल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से मानद पीएचडी उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।

पांचवें दीक्षांत समारोह की घोषणा के तहत मिला सम्मान

कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि यह उपाधि शेखावाटी विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह के अंतर्गत प्रदान की गई। उन्होंने कहा:

“यह उपाधि प्रो. सिंघल के शिक्षा क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दी गई है।”

शिक्षा में बहुआयामी योगदान

प्रो. सिंघल ने वाणिज्य, प्रबंधन और विधि में उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षा प्रशासन, पुस्तक लेखन, और नेतृत्व के क्षेत्र में गहरी छाप छोड़ी है। वे 17 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं और अनेक विश्वविद्यालयों की प्रबंधन समितियों व चयन बोर्डों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

वर्तमान में वे NAAC की एग्जीक्यूटिव काउंसिल व जनरल काउंसिल के सदस्य हैं।

मिले हैं अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार

उनके योगदान को देखते हुए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • पं. मदन मोहन मालवीय पुरस्कार (राष्ट्रपति द्वारा, 2015)
  • आउटस्टैंडिंग पब्लिक स्पीकर अवॉर्ड (1983)
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2020)
  • श्री सुंदर सिंह भंडारी ट्रस्ट सम्मान (2021)

कुलपति ने जताया गर्व

प्रो. अनिल राय ने कहा:

“प्रो. सिंघल जैसे शिक्षाविदों का सम्मान शेखावाटी अंचल के लिए गौरव की बात है। उनका जीवन युवा पीढ़ी को शिक्षा और राष्ट्र सेवा की ओर प्रेरित करता है।”