सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2024) के अवसर पर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को उनकी विशिष्ठ सेवाओं एवं विशिष्ठ उल्लेखित कार्य करने के उपलक्ष में प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव दो प्रतियों में अपने जिलाधिकारी की टिप्पणी एवं पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र सहित 11 अगस्त 2024 तक आवश्यक रूप से जिला कलेक्टर कार्यालय में भिजवावें ताकि यथा समय इस पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रस्तावों तथा अपूर्ण सूचना भेजने पर किसी प्रकार की कार्यवाही किया जाना संभव नही होगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 पर जिला स्तर पर सम्मानित किये जाने के लिए प्रस्ताव 11 अगस्त तक मांगे