Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

तेज रफ्तार के कारण लोक परिवहन बस पलटी

जयपुर झुंझुनू मार्ग पर कारोई जाखड़ पेट्रोल पंप के पास

खण्डेला, [आशीष टेलर ] जयपुर झुंझुनू मार्ग पर कारोई जाखड़ पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार लोक परिवहन बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गयी, जिससे यात्रियो में चीख पुकार मच गयी। गौरतलब है कि लोकपरिवहन बस झुंझुनू से जयपुर जा रही थी, कारोई पेट्रोल पंप के पास अचानक बाइक सवार को चक्कर में बस पलट गयी जिसमे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए । घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा खण्डेला राजकिय चिकित्सालय ले जाया गया।आये दिन लोक परिवहन की तेज गति स्थानीय लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है, लोकपरिवहन की तेज गति के कारण होने वाले हादसों से आम लोग सहमे हुए हैं।