Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

पुजारी बने दांतारामगढ़ भाजपा के आईटी संयोजक

रवि पुजारी खाचरियावास को

दांतारामग, [प्रदीप सैनी ] भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, डाटा प्रबंधन एवं उपयोग प्रदेश संयोजक सोमकांत शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी एवं संगठन संरचना प्रभारी भंवरलाल वर्मा व शांडिल्य नंदलाल शर्मा भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता, सीकर जिला संयोजक डाटा प्रबंधन एवं उपयोग के निर्देशानुसार विधानसभा के आईटी संयोजक पद पर रवि पुजारी खाचरियावास को नियुक्त किया गया हैं। पुजारी की नियुक्ति पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल हैं। भाजपा व क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं भेजकर खुशी व्यक्त की।