मुख्यमंत्री की पहल से अस्पतालों में नई व्यवस्था
सीकर, 8 मई: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अस्पतालों की रोगी सुरक्षा और रख-रखाव के लिए नई एसओपी जारी की है।
इस SOP के तहत अब हर मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में पीडब्ल्यूडी चौकी स्थापित होगी।
24 घंटे मिलेगी मेंटीनेंस सुविधा
प्रत्येक अस्पताल में 24×7 इलेक्ट्रीशियन और प्लम्बर की व्यवस्था की जाएगी। दिन के समय कारपेंटर और वेल्डर भी उपलब्ध रहेंगे।
संयुक्त अस्पताल परिसरों में एक कॉमन चौकी बनाई जाएगी।
रख-रखाव के लिए होगी निधि आरक्षित
- अस्पताल भवन की निर्माण लागत की 2% राशि रख-रखाव के लिए आरक्षित की जाएगी।
- वर्ष 2025-26 के लिए भवन मूल्य ₹28,000 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है।
- खर्च का अनुपात 70% सिविल और 30% इलेक्ट्रिकल रहेगा, जिसे स्थानीय जरूरतों के अनुसार बदला जा सकता है।
हेल्पलाइन और मोबाइल एप से दर्ज होंगी शिकायतें
रख-रखाव संबंधित शिकायतें अब हेल्पलाइन नंबर, वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए दर्ज की जा सकेंगी।
इनका समाधान पीडब्ल्यूडी द्वारा नियुक्त ठेकेदार करेगा, और अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद भुगतान किया जाएगा।
प्राथमिकता वाले कार्य
निम्न कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी:
- रिसाव रहित प्लंबिंग और जलरोधी छतें
- टूटी टाइल्स, खिड़की-दरवाजों की मरम्मत
- फायर अलार्म, ऑक्सीजन पाइपलाइन, CCTV आदि की AMC
सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रावधान
रख-रखाव में लापरवाही पर अस्पताल अधीक्षक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी और पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
समयबद्ध शेड्यूल के तहत 8 मई से 30 मई 2025 तक सर्वेक्षण, निविदाएं और कार्य की शुरुआत की जाएगी।