Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान रैगर विकास समिति चुनाव: डॉ. श्रवण नोगिया अध्यक्ष निर्वाचित

Dr Shravan Nogia elected president Raigar Samiti Ajitgarh ceremony

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। रविवार को राजस्थान रैगर विकास समिति (रजि.) के चुनाव त्रिवेणी धाम स्थित श्री त्रिवेणी गंगा मंदिर में आयोजित हुए। चुनाव अधिकारी संपूर्णानंद कुलदीप की देखरेख में आम सभा ने सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव किया।

नव निर्वाचित पदाधिकारी

  • अध्यक्ष – डॉ. श्रवण नोगिया
  • महासचिव – योगेश कुलदीप
  • उपाध्यक्ष – नाथूलाल डीगवाल
  • सचिव – सीताराम नगलिया
  • कोषाध्यक्ष – हरफूल

चुनाव पश्चात सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का आभार

अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ. श्रवण नोगिया ने समाज के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि “समाज की एकता और विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी को साथ लेकर काम करेंगे।”

गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जेपी महोलिया, बाबूलाल नोगिया, डॉ. हजारीलाल मौर्य, बाबूलाल कुरडिया, बद्रीनारायण कुलदीप, गुलाबचंद बरोलिया, सुरेंद्र मौर्य, किशन चांदोलिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

अंत में श्री त्रिवेणी गंगा मंदिर के महंत अमरनाथ महाराज ने सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया और समाज में सहयोग व एकता का संदेश दिया।