Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट 2025-26 की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

"Chief Minister Bhajanlal Sharma giving instructions during the 2025-26 Rajasthan Budget review meeting"

राज्य बजट 2025-26 की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए अधिकारियों को निर्देश

सीकर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य बजट 2025-26 की प्रत्येक घोषणा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारी टाइमलाइन तय कर समयबद्ध कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2047 तक विकसित राजस्थान का निर्माण है और बजट इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बजटीय घोषणाओं का नियमित फॉलोअप सुनिश्चित किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।


मुख्य बिंदु: बजट घोषणाओं पर मुख्यमंत्री के निर्देश

घोषणाओं के लिए टाइमलाइन और प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य

  • प्रत्येक बजट घोषणा के लिए साफ़ कार्य योजना बनाकर तय समय में उसे लागू करने के निर्देश।
  • जिन विभागों में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है, वहां तेजी लाने के निर्देश।

1.88 लाख पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन

  • वन कार्मिक, पटवारी, स्कूल शिक्षक, कांस्टेबल जैसे पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।
  • युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता।

चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार

  • सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हॉस्पिटल मैनेजर के पद सृजित किए जाएंगे।
  • मां योजना और आरजीएचएस पोर्टल को इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
  • ई-हेल्थ रिकॉर्ड तैयार करने के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।

‘श्री अन्न’ को मिलेगा बढ़ावा

  • मिड-डे मील व ‘मां बाड़ी’ केन्द्रों में श्री अन्न आधारित उत्पाद पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होंगे।
  • सरकारी आयोजनों में राजीविका और स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को उपयोग में लाने के निर्देश।

नई नीतियों की घोषणा

  • ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर पॉलिसी से सर्विस सेक्टर में निवेश बढ़ेगा।
  • राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी से राज्य में व्यापार क्षेत्र को मिलेगा प्रोत्साहन।
  • ई-बस सेवा, व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी, पाइप्ड गैस आपूर्ति आदि योजनाओं की समीक्षा।

मुख्यमंत्री ने कहा:

“हमारा संकल्प है कि राजस्थान को आत्मनिर्भर, सशक्त और विकसित बनाएंगे। बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में बदलाव लाने का माध्यम है।”