Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री एवं सीकर मंहगाई राहत कैम्प प्रभारी महेंद्र गहलोत ने किया महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण

महंगाई राहत कैम्प में जरूरतमन्दों के चेहरे पर आई राहत की ये मुस्कान देखकर लगा कि वाकई जन आशीर्वाद से कुछ बेहतर कर पा रहा हूँ- अध्यक्ष केश कला बोर्ड गहलोत

सीकर, राजस्थान केश कला बोर्ड अध्यक्ष राज्यमंत्री एवं सीकर मंहगाई राहत कैम्प प्रभारी महेंद्र गहलोत एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी व जिला बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला ने नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नापावाली एवं नगर पालिका नीमकाथाना में आयोजित महंगाई राहत केंद्रों का निरीक्षण कर आमजन को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान केश कला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि बढती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा उठाया गए इस कदम की प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वृद्धजन व जरूरतमंद व्यक्ति को कैम्प तक पहुंचाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाए एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।

इस दौरान जिला बीसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांव के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में मौके पर ही 10 मुख्य योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में आमजन के विभिन्न विभागों के अटके हुए काम मौके पर ही हो रहे हैं। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य करें। इस दौरान नीमकाथाना एसडीएम राजवीर कुमार, तहसीलदार संजय कुमार, राजेंद्र यादव, कांति प्रसाद, मदन लाल सैनी, मालीराम, नगर पालिका अध्यक्ष बलदेव कुमार, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश कुमार,सरपंच घनश्याम खुड़ी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।