Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Rajasthan: देर रात अचानक कांप गया खाटूश्‍यामजी का मंद‍िर, होटल और घरों से बाहर न‍िकल पड़े लोग, जानिए पूरी खबर

Rajasthan earthquake: सीकर के देश दुनिया के प्रसिद्ध मंदिर के खाटूश्‍याम में रव‍िवार रात 12 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब भूकंप के झटके महसूस हुए. रात 12 बजकर 4 मिनट पर धरती कांपी तो लोगों की नींद खुल गई. घरों और होटल से लोग बाहर निकल पड़े. जो गहरी नींद में थे, उन्हें महसूस नहीं हुआ. वहीँ गनीमत इस बात कि रही कि किसी भी तरह का नुकशान नहीं हुआ।

वहीँ इस दौरान खाटूश्याम मंदिर में इस समय काफी ज्यादा भीड़ थी और बाहर से दर्शन के ल‍िए खाटूश्‍यामजी आए भक्‍त एकदम से हैरान रह गए . कुछ देर तक उन्हें समझ ही नहीं आया की क्‍या हो रहा है. लेकिन श्याम भक्तों ने कहा कि क्या फर्क पड़ता है, ऐसे छोटे-मोटे झटकें तो आते ही रहते हैं. बाबा श्याम है, ना सब की रक्षा करने वाले सब की सुरक्षा करने वाले और सब को संभालने वाले हैं, और शायद इसीलिए बाबा श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता है.

वहीँ लोगों ने कहा कि कमरे में अचानक पंखा हिला, तो एक बार तो कुछ नहीं समझ में आया फिर जाकर देखा. कहीं मैंने गलती से पंखे का बटन तो नहीं दबा दिया फिर पता चला कि नहीं यह तो हल्का भूकंप का झटका था.Rajasthan earthquake

वहीँ बाबा खाटूश्‍यामजी अपने भक्‍तों की रक्षा करते हैं. बाबा श्‍याम की यहां व‍िशेष कृपा है. हल्‍का झटका महसूस हुआ तो होटल के बाहर न‍िकले. बाबा श्‍याम के जयकारे लगाए सब ठीक हो गया.