Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही प्रहलाद सिंह तंवर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पंचतत्व में विलीन हुए कांस्टेबल प्रहलाद सिंह तंवर

नीमकाथाना, नीमकाथाना जिले के चीपलाटा गांव के शहीद प्रहलाद सिंह तंवर का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान सीकर सांसद सुमेदानंद सरस्वती, एडीजी क्राइम दिनेश एम एन, जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता, सीकर रेंज के आईजी सत्येंद्र सिंह, पुलिस कल्याण के एडीजी विपिन कुमार पांडे, नीमकाथाना जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज, दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल समेत प्रशासनिक अधिकारियों, ग्रामीण एवं पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल प्रहलाद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पार्थिव देह को गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवान का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र चिराग ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले शहीद कांस्टेबल प्रहलाद सिंह के सम्मान में थोई थाने से उनके पैतृक गांव चीपलाटा के खातीवाला तक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस के जांबाज सिपाही प्रहलाद सिंह तंवर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दौसा के सिकन्दरा में अपराधियों से हुई मुठभेड़ के बाद घायल हो गए थे । जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को उनका निधन हो गया था । शहीद के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन एवं राजस्थान पुलिस के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।