Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा सीकर आई

सिंधी समाज के लोगों ने किया स्वागत

सीकर, राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर आई। इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने अध्यक्ष अर्चना शर्मा के पहली बार सीकर आगमन पर स्वागत-सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के पदाधिकारियों व महिलाओं सहित बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की उपाध्यक्ष सुनीता गिठाला, नगर परिषद सभापति जीवण खां सहित जनप्रतिनिधियों ने अध्यक्ष शर्मा का स्वागत व सम्मान किया।

आईपीडी टॉवर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात

इस मौके पर अर्चना शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में आईपीडी टॉवर का शिलान्यास कर एक बहुत बड़ी सौगात प्रदेश की जनता को दी है। यह पहला ऎसा सेंटर होगा जिसमें कई प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं की सेवा आमजन को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समाज कल्याण बोर्ड को पुर्नजन्म दिया है। इसका एक ही कारण है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में समाज के सभी वर्गों को लाभ दिया जाए। उनके लिए जो योजनायें संचालित की जाती है वह हर आमजन तक पहुंचे। ऎसे में समाज कल्याण बोर्ड का प्रयास यही रहेगा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि सीकर की धरती वीरों की धरती है, मुझे सीकर की धरा से लगाव है। सिंधी समाज भारतीय संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। महिलाओं को आगे बढने का अवसर मिले इसलिए उनके सहयोगी बने। इस दौरान धर्मेन्द्र गठाला, पार्षद अंकित पारीक, रविकांत तिवाड़ी सुशील माटोलिया, नरेश नरवानी , सांवरमल सैन, विक्रम सिंह, वाहिदपुरा उपस्थित रहें।