Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली कल आएंगे कासली

सीकर, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ.खानू खान बुधवाली 15 फरवरी 2025 शनिवार को सीकर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली जयपुर से प्रात:10.30 प्रस्थान कर दोपहर एक बजे ग्राम कासली पहुंचेंगे तथा वक्फ सम्पत्तियों का निरीक्षण करेंगे। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बुधवाली अपराह्न 3 बजे कासली से प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे (जालेऊ) फतेहपुर पहुंचेंगे। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष जालेऊ से 8.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।