Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

राजस्थान वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष एवं फतेहपुर विधायक हाकम अली ने किया पदभार ग्रहण

सचिवालय स्थित मुख्य भवन के कमरा नम्बर 2018 में

सीकर, मंगलवार को फतेहपुर विधायक हाकम अली खाँ नें शासन सचिवालय स्थित मुख्य भवन के कमरा नम्बर 2018 में वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष पद पर राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों व फतेहपुर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग मंत्री एंव प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानुखान बुधवाली, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष व विधायक रफीक खान, व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक नीमकाथाना सुरेश मोदी, रामगढ़ (अलवर) विधायक साफिया जुबेर, पूर्व चेयरमैन वक्फ बोर्ड सलावत खान, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय मुख्यालय प्रभारी सचिव रामसिंह कस्वां, फतेहपुर नगर पालिका अध्यक्ष मुस्ताक नजमी, रामगढ़ शेखावाटी नगरपालिका अध्यक्ष दूदाराम चोहला, रामगढ़ शेखावाटी नपा उपाध्यक्ष जमील कुरैशी, द कॉपरेटिव चेयरमैन रशीद खाँ, फतेहपुर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि महिपाल नेहरा, उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह कारंगा सहित विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के गणमान्य नागरिक एवं परिजन उपस्थित रहें।