Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

राजस्थान वूमेन क्रिकेट टीम का चयन आज होगा

जूनियर नेशनल वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए राजस्थान टीम का चयन एल जी क्रिकेट एकेडमी प्ले ग्राउन्ड पर होगा

सीकर, राजस्थान वूमेन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजवीर मायल ने बताया कि टीम चयन के लिए चयन समिति बनाई है, जिसमें मनीषा जोशी, शशि समेरिया, निशा कनवा को चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए खिलाड़ी जिनका जन्म एक सितम्बर 2004 के बाद हुआ हो सभी खिलाड़ी भाग लें सकती हैं। इस दौरान खिलाड़ी अपनी दो पासपोर्ट साइज के फोटो, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की दो कॉपी साथ लेकर आएं। अन्यथा चयन से वंचित कर दिया जाएगा। सचिव आरिफ मोहम्मद ने जानकारी दी की चयनित 15 सदस्यीय टीम टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। सभी खिलाड़ी प्रात:9 बजे पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करवा कर देवें। राजस्थान के बाहरी खिलाड़ी चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगी। बुधवार को ही टीम की घोषणा कर दी जायेगी और टीम के लिए कोच और मैनेजर की नियुक्ति कर दी जायेगी।