Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजस्व रिकार्ड में शुद्ध नाम मोहन लाल हुआ दर्ज

 न्याय आपके द्वार कार्यक्रम 2018 के तहत शुक्रवार को दांतारामगढ़ तहसील के अटल सेवा केन्द्र, बेणियों का बास में परिवादी मोहन लाल पुत्र मानाराम जाति खटीक उम्र 45 निवासी बेणियों का बास ने राजस्व शिविर में उपस्थित होकर अपने खाता सं. 30 में वर्षों से गलत चल रहे नाम भंवर पुत्र माना को दुरूस्त करवाने का निवेदन किया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ ओमप्रकाश शर्मा ने  प्रार्थी के नाम की मजमे आम मे जांच करवाई तो पता लगा कि परिवादी जब एक साल का था तब उसके पिताजी मानाराम की मृत्यू होने पर उसका गलत नाम भंवर पुत्र माना हो गया जो गत 44 साल से गलत चला आ रहा था जिसको दुरूस्त किया जाकर सही नाम मोहन लाल पुत्र मानाराम किये जाने के आदेश कैम्प में मौके पर ही दिये गये। राजस्व रिकार्ड में सही नाम दुरस्त होने पर प्रार्थी मोहन लाल ने खुशी व्यक्त कर  राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे न्याय आपके द्वार शिविरों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि  यह शिविर उसके लिए वरदान साबित हुआ हैं जिसमे उसे राहत मिली हैं