Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

राजेन्द्र गुढ़ा ने लक्ष्मणगढ़ आकर टटोली सियासी नब्ज

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढा ने लक्ष्मणगढ़ आकर सियासी नब्ज टटोली। गुढा ने हाल ही में शिव सेना सिंदे का दामन थामा था तथा प्रदेश में शिवसेना का जनाधार बढ़ाने का ऐलान भी किया था। अचानक लक्षमनगढ पहुंचे गुढा को लेकर लक्षमनगढ की सियासत नये समीकरण के कयास भी लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर स्थित होटल में आयोजित मीटिंग में राजपूत समाज के तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, बालसिंह, नरपत सिंह, रूपेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, विरेन्द्र सिंह,जाफर खां, इकबाल, लियाकत, आलम खान,हाकम अली आदि मौजूद थे। सियासत को लेकर चर्चा परिचर्चा की ।