Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

राजकीय सम्मान के साथ हुआ कांस्टेबल नरेन्द्र वर्मा का अंतिम संस्कार

सड़क हादसा होने पर हुई मृत्यु

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] निकटवर्ती मुंडियावास ग्राम पंचायत के ईरणिया के नरेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र भंवर लाल वर्मा की गुरुवार को अल्टो व ट्रक का एक्सिडेंट सफेड मोड़ मकराना में होने पर मृत्यु हो गई थी। जानकारी देते हुए नरेन्द्र के चाचा मुकेश वर्मा ने बताया की नरेंद्र राजस्थान पुलिस में अगस्त 2013 में भर्ती हुआ था । नरेंद्र कांस्टेबल नं.10268 पदस्थापित यूको बैंक बनिपार्क पुलिस लाइन जयपुर में कार्यरत था। गतवर्ष 19 नवम्बर को नरेंद्र की शादी सुमन के साथ हुई थी। नरेन्द्र अपने सुसराल जोधपुर से पत्नी को लेकर अपने घर आ रहा था की बीच रास्ते में सड़क हादसा होने पर नरेन्द्र की मृत्यु हो गई व पत्नी सुमन को गम्भीर घायल होने से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पिता भंवरलाल के एकमात्र पुत्र की मृत्यु से परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है। आज शुक्रवार को नरेन्द्र वर्मा का राजकीय सम्मान के साथ दांतारामगढ़ पुलिस प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनार देकर अंतिम संस्कार किया। इस अवसर पर मुंडियावास सरपंच झाबर सिंह राड़, गुलाम सिंह, कामरेड इंद्र सिंह लाम्बा, जितेंद्र दानिया सहित काफी लोग मौजूद थे ।