Posted inSikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ चयन, राजस्थान सीनियर टीम में खेलेगा राजकुमार सैनी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] साधारण परिवार में जन्मे यहां के वार्ड 28 निवासी राजकुमार सैनी का एक फिर राजस्थान क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खेलता नजर आयेगा। यह जानकारी देते महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के प्रवक्ता युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सैनी ने बताया कि क्रिकेट के लिए पूरी तरह से समर्पित राजकुमार सैनी का चयन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ है। उन्होंने बताया कि टीम में महिपाल लोमरोर कप्तान,मानव सुथरा उपकप्तान, सुमित गोदारा,राम मोहन चौहान, दीपक हुड्डा,शुभम गढ़वाल, जुबेर अली, कार्तिक शर्मा, समर्पित जोशी, राजकुमार सैनी, राहुल चाहर, दीपक चाहर, अनिकेत चौधरी, अभिजीत तोमर, कमलेश नागरकोटी, अमन सिंह शेखावत,रजत चौधरी, मोहित जैन,राजवीर सिंह, अजय सिंह कुकना को शामिल किया है। राजस्थान टीम 21 दिसंबर को मुम्बई के खिलाफ अपना मैच खेलेगी।