रामगढ़,
शेखावाटी के रामगढ़ कस्बे में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले प्रशासन ने चमत्कारी रफ्तार में वर्षों पुराने गड्ढों को भर दिया है।
इन गड्ढों की स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जब उपमुख्यमंत्री का काफिला उन्हीं सड़कों से गुजरना है, तो प्रशासन को गड्ढे एकाएक दिखने लगे।
लोगो का कहना है कि जहां से गुजरेगा काफिला, वहीं हुई मरम्मत
प्रशासन ने विशेष रूप से उन रास्तों की मरम्मत की है, जहां से उपमुख्यमंत्री का काफिला गुजरने वाला है।
स्थानीय निवासी व्यंग्य करते हुए कह रहे हैं—
“अगर हर हफ्ते कोई बड़ा नेता आए, तो रामगढ़ चमक उठे!”