Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रामस्वरूप ढाका बने पूर्वांचल जाट समाज गुवाहाटी के महासचिव

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] पूर्वोत्तर में मेघालय व अरूणाचल प्रवासी व अलखपुरा बोगन निवासी रामस्वरूप ढाका को पूर्वांचल जाट समाज गुवाहाटी का महासचिव मनोनीत किया गया है । उल्लेखनीय है कि इनके पिता नथमल ढाका भी पूर्वांचल जाट समाज के महासचिव रह चुके हैं। महासचिव का पदभार ग्रहण करने के बाद ढाका ने कहा कि वो समाज की उन्नति, प्रगति व विकास के लिए हमेशा तैयार रहेंगे तथा संगठन को मजबूत व एकजुट बनाये रखने के लिए तत्पर रहेंगे।