अजीतगढ़ के रवीन्द्र का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन
अजीतगढ़/विमल इंदौरिया सेंट एस. एन. पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र रवीन्द्र पलसानिया ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 4th Indian Open MMA Championship में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 56.7 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जयपुर में 14 से 16 नवंबर तक हुई प्रतियोगिता
यह चैम्पियनशिप स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (मध्य प्रदेश) द्वारा आयोजित थी।
प्रतियोगिता को MMA India और इंटरनेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त थी।
मुकाबले 14 से 16 नवंबर 2025 तक जयपुर के सैंसकार स्कूल में आयोजित किए गए।
यूथ-A श्रेणी में दमदार प्रदर्शन
रवीन्द्र ने यूथ-A कैटेगरी में हिस्सा लिया और पूरे मुकाबले में शानदार संघर्ष, स्टैमिना और अनुशासन का परिचय दिया।
उनका यह प्रदर्शन राजस्थान की उभरती खेल प्रतिभाओं का प्रतीक माना जा रहा है।
विद्यालय परिवार ने दी बधाई
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. कमलेश कंवर, प्रबंधन समिति, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने रवीन्द्र की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा
रवीन्द्र की यह उपलब्धि न केवल स्कूल बल्कि अजीतगढ़ और पूरे सीकर जिले के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है।
उनकी मेहनत और लगन अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनी है।