Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटा

पाटन कस्बे के निकटतम बाईपास में

पाटन कस्बे के निकटतम बाईपास में गुरुवार को रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलट गया। लोगों ने जब तेल से भरे टैंकर को पलटा हुआ देखा तो घरों से बर्तन लेकर वहां पहुंच गए तथा उसमें रिफाइंड तेल भरकर ले गए। रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बर्तन लेकर मौके पर आए और तेल भरकर ले गए। जानकारी के अनुसार कपास के रिफाइंड तेल से भरा टैंकर राजकोट गुजरात से होकर नोएडा जा रहा था। इसी दौरान कस्बे में बाइपास पर अचानक नीलगाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। दुर्घटना में चालक सुरक्षित बच गया।