Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन 21 अप्रैल तक

Education News

सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक ने बताया कि एक अप्रेल 2025 के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग,विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय ,राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित,अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) विद्यार्थियों से वेब पोर्टल पर www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई ऐप अथवा मोबाईल ऐप एसजेईडी ऐप्पलीकेशन के माध्ययम से आनलाईन पेपरलैस छात्रवृति आवेदन पत्र भरने के लिए निम्नानुसार तिथियाँ निर्धारित की जाती है।

उन्होंने बताया की शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृति पोर्टल पर पंजीयन, नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने के लिए अन्तिम तिथि 21 अप्रैल 2025, उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलैस ऑनलाईन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने, पोर्टल बन्द करने की तिथि 30 अप्रैल 2025 हैं ।