Posted inSikar News (सीकर समाचार)

चौपहिया वाहनों के लिये अग्रिम नम्बर आवंटन के लिए नवीन सीरीज की जारी

सीकर, पंजीयन अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी सीकर ने बताया कि कार्यालय में परिवहन चौपहिया वाहनों के लिये अग्रिम नम्बर आवंटन के लिए नवीन सीरीज RJ23-GE-0001-9999 प्रारम्भ की जा रही है। अग्रिम नम्बर आवंटन के लिए इच्छुक आवेदनकर्ता ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्रमुख शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त , जयपुर के आदेश में दिये गये निर्देशानुसार ऑनलाईन आवेदन ई-ऑक्शन के माध्यम से ही स्वीकर किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदक को विभागीय वेबसाईट http://parivahan.gov.in पर जाकर Select Online Services:- Fancy Number Booking ई-ऑक्शन पोर्टल पर स्वंय के स्तर से लॉग-इन कर आई.डी बनाया जाना आवश्यक होगा। जिसकी प्रक्रिया पोर्टल पर User other services मेन्यू में “User Mannual” विकल्प के अन्तर्गत उपलब्ध है।