Posted inSikar News (सीकर समाचार)

खाटू मेले की भीड़ में फंसे श्रद्धालु को किया रेस्क्यू, माॅक ड्रिल

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी और सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह के निर्देशन में खाटू मेले में भीड़ से घायल श्रद्धालु की जान बचाई गई। 108 एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने की मॉक ड्रिल की गई। सेक्टर एक के प्रभारी कुणाल रॉड ने चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ डाॅ नीतेश शर्मा एवं उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी पीएमओ डाॅ गोगराज सिंह निठारवाल और एसडीआरएफ टीम प्रभारी सुभाष चंद्र के साथ 75 फीट जिगजग की भीड़ में फंसे श्रद्धालु को रेस्क्यू कर मेडिकल बूथ संख्या एक पर पहुंचाया गया। वहां पर तैनात मेडिकल टीम में डाॅ विजेंद्र वर्मा, सुनील और महेश फलडोलिया ने प्राथमिक उपचार कर मरीज को 108 एम्बुलेंस से उप जिला अस्पताल तक पहुंचाया गया, जिसमे 4 मिनट का समय लगा।