सीकर, “मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0” के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निदेशक वाटरशेड मोहम्मद जुनैद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जल संरक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जुनैद ने पंचायती राज, कृषि, वन और जलदाय विभाग को शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ राजपाल यादव, एसई पीएचईडी आरके राठी, एसई वाटरशेड रमेश मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
“मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0” की समीक्षा बैठक संपन्न
