Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

रींगस की धागा मील में अज्ञात कारणों से लगी आग

नुकसान की पुष्टि नहीं

रींगस, [अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे की आरएसडब्ल्यूएम मील में दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई 2 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। मील के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि धागा मिल में आगजनी की घटना प्रति वर्ष होती है और एक ही जगह पर होती है। आग लगने की घटना का कवरेज करने गए पत्रकारों को मिल प्रशासन द्वारा कवरेज करने से रोका गया साथ ही कैमरे, मोबाइल आदि छीनने की कोशिश की गई।जिस प्रकार से आग पर काबू पाया जा रहा था उस प्रकार से यह पूरी घटना पूर्व नियोजित लग रही थी।आग पर काबू पाने के लिए सीकर, चौमु, खाटू श्याम जी, रींगस नगर पालिका, रीको औद्योगिक क्षेत्र आदि जगहों से 6 दमकलों को बुलाया गया। सीकर ग्रामीण सीईओ राजेश ने बताया कि मिल प्रशासन स्पार्किंग होने के कारण आगजनी होना बता रहा है।आग की सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पटवारी जितेंद्र सिंह शेखावत भी आगजनी की घटना का जायजा लेने पहुंचे।