Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रींगस पुलिस थाने की कार्यशैली सराहनीय – एसडीएम

एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने किया थाने का औचक निरीक्षण

रींगस [अरविन्द कुमार] कल बुधवार को श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने रींगस पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया जिसमें माल खाना, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, बैरिक आदि का निरीक्षण किया।एसडीएम गुप्ता ने बताया कि थाने के औचक निरीक्षण के दौरान विधि विरुद्ध कोई भी मुलजिम हवालात में नहीं मिला साथ ही पुलिस थाने की कार्यशैली सराहनीय है जो उलझे हुए मामलों को भी निष्पादित करती है। इस दौरान थाने के एचएम यादराम के द्वारा पुलिस थाने का रिकॉर्ड चेक करवाया गया।इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह शेखावत, हेड कांस्टेबल हरिसिंह दूधवाल, सुमेर सिंह, सरोज, राकेश रणवा, रामरतन फोगावट, बबीता, अनीता आदि मौजूद थे।