Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रोलसाहबसर में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को

 ग्राम रोलसाहबसर में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। कैप्टन इकबाल खान और मोहम्मद इकरार ने बताया कि शौर्य चक्र विजेता शहीद मोहम्मद इकराम खान की अठारवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेंगा जिसकी अध्यक्षता सरपंच शबनम बानो करेगी। मुख्य अतिथि नन्दकिशोर महरिया और जीवण खा सभापति नपा सीकर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मोहम्मद शरीफ, जिला महामंत्री भाजपा इस्लाम खा, पूर्व सरपंच एजाज खान आदि विशिष्ट अतिथि होंगे।