आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, जगह- जगह पुष्प वर्षा से स्वागत

फतेहपुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस द्वारा रविवार शाम को फतेहपुर कस्बे में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन सैकड़ो के तादाद में आरएसएस के सदस्यों ने एक तरह की ड्रेस पहने अनुशासन सहित कस्बे के गढ़ प्रांगण से शुरू हुआ जो सब्जी मंडी,मुख्य बाजार, लक्ष्मी नाथ जी महाराज का मंदिर,नेवटिया स्कूल, ठलवा आश्रम, पुराने सिनेमा हॉल, बावडी गेट बस स्टैंड,आसाराम जी का मंदिर, छतरिया बस स्टैंड, अमृता हॉस्पिटल होते हुए वापस गढ़ प्रांगण पहुंची। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। पूरे पथ संचलन के दौरान सैकड़ो के तादाद में स्वयं सेवक उपस्थित रहे।