सीकर, भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा प्रस्तावित सबको बीमा अभियान—2047 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय बीमा समिति की द्विमासिक बैठक 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में होगी बैठक
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, सीकर की संयुक्त निदेशक सरिता सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभागार, सीकर में संपन्न होगी।
अभियान का उद्देश्य
सबको बीमा अभियान—2047 का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रत्येक नागरिक तक बीमा कवरेज पहुंचाना है, ताकि
- आर्थिक जोखिम से सुरक्षा मिल सके
- सामाजिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके
- सरकारी व निजी बीमा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे
इन बिंदुओं पर होगा मंथन
बैठक में
- जिले में बीमा योजनाओं की वर्तमान स्थिति
- बीमा कवरेज बढ़ाने की रणनीति
- विभिन्न विभागों के बीच समन्वय
- जनजागरूकता गतिविधियों
पर विस्तार से चर्चा किए जाने की संभावना है।
अधिकारियों की रहेगी भागीदारी
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, बैंक, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।