Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

सड़क हादसे में दो की मौत

पलसाना के खंडेला मार्ग पर

सीकर(राकेश कुमावत) जिले के पलसाना के खंडेला मार्ग पर लांबी जोड़ी के पास बीती देर रात को सड़क हादसा हो गया। जिसमे पलसाना के महेंद्र चौहान व हरिप्रसाद पारीक दोनों बाइक पर सवार होकर खण्डेला से अपने गांव पलसाना की ओर आ रहे थे तभी एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मौके पर पुलिस थाना रानोली पहुंचा तथा घायलों को गांव वालों की मदद से पलसाना के राजकीय सामुदायिक अस्पताल लाया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।