Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

सैनी समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला डोटासरा से

जयपुर स्थित सरकारी आवास पर

लक्ष्मणगढ़, सैनी समाज का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लक्षमनगढ विधायक पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से उनके जयपुर स्थित सरकारी आवास पर मिला। सैनी समाज अध्यक्ष विनोद कुमार गौड के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल में उधोगपति भामाशाह समाजसेवी अनिल कुमार बागड़ी, पार्षद प्रतिनिधि बादल सैनी, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, पूर्णमल राकसिया, फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष मनोज राकसिया, महावीर प्रसाद जाजम, भागीरथ गौड़ आदि शामिल थे । इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने फुले सर्किल निर्माण, फुले दम्पत्ति की मूर्ति स्थापना सहित विकास कार्य को लेकर चर्चा परिचर्चा की। श्री डोटासरा ने सैनी समाज की विभिन्न मांगों पर सहमति जताते हुए प्रतिनिधि मंडल को प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने के लिए आश्वस्त किया।