सीकर, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर 19 से 22 सितंबर तक सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई सामाजिक, सांस्कृतिक और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
19 सितंबर: नीमकाथाना में सेवा शिविर
बाजौर सुबह 10 बजे नीमकाथाना पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा शिविरों का अवलोकन करेंगे। शाम को वे मलखेडा, सीकर में रात्रि विश्राम करेंगे।
20 सितंबर: दांतारामगढ़ में शहीद स्मारक अनावरण
सुबह 10.30 बजे बासडीकला (दांतारामगढ़) पहुंचकर वे अमर शहीद हेमाराम निठारवाल की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद दोपहर में वापस मलखेडा लौटकर विश्राम करेंगे।
21 सितंबर: पिलानी और नीमकाथाना के कार्यक्रम
सुबह वे ग्राम बैरी (पिलानी, झुंझुनूं) जाएंगे। दोपहर बाद नीमकाथाना लौटकर शाम को अग्रवाल भवन का उद्घाटन और भामाशाह सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
22 सितंबर: पाटन और दांतारामगढ़ में आयोजन
सुबह पाटन (नीमकाथाना) में टीजीएम होंडा टू व्हीलर शोरूम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रेटाबास, दांतारामगढ़ पहुंचकर सेपक टकरा प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 1 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रशासनिक और सामाजिक महत्व
बाजौर का यह दौरा जिले में सैनिक कल्याण, शहीद सम्मान और ग्रामीण विकास गतिविधियों को नई दिशा देगा।