Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्रीमाधोपुर में संबल पखवाड़ा शिविर से 6400 समस्याओं का समाधान

Villagers attend Sambal camp in Shrimadhopur, officials addressing grievances

सीकर, श्रीमाधोपुर उपखंड में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत चार ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ। कोटड़ी सिमारला, जोरावरनगर, हथौरा और टटेरा में लगे इन शिविरों में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला।


18 विभागों ने दीं सेवाएं, 6400 से अधिक कार्य निपटाए

उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शिविरों में राजस्व, चिकित्सा, शिक्षा, जलदाय, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन जैसे 18 विभागों की टीमें मौजूद रहीं। इनमें से कुछ प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:

  • राजस्व विभाग: 81 नामांतरण, 33 सीमाज्ञान, 25 रास्ता प्रकरण
  • पंचायती राज विभाग: 1136 प्रकरण
  • चिकित्सा विभाग: 713 सेवाएं
  • पशुपालन विभाग: 474 समाधान
  • वन विभाग: 3435 आवेदन निस्तारित

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख ने शिविरों का निरीक्षण कर कार्यों की सराहना की।


100 साल पुराने विवादित रास्ते का समाधान

कोटड़ी सिमारला पंचायत में लगे शिविर के दौरान कोटड़ी से थोई रोड तक लगभग 3 किमी लंबे रास्ते को लेकर वर्षों से चल रहा विवाद समाप्त हुआ।
रास्ता प्रचलन में होते हुए भी राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं था, जिससे विकास कार्य रुक रहे थे।

एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार जगदीश बैरवा, पटवारी किशनलाल मीणा और सरपंच विमला झरवाल के प्रयासों से इस रास्ते को रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, जिससे 1000 ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।