Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

सांड ने महिला को किया घायल

सांड के सींग पेट में घुस गये

सीकर शहर में सांडो का उत्पात चरम सीमा पर होने से शहर के नागरिकों का जीना दूभर हो रहा है। सिस्टम के बदइंतजाम के चलते लोगो का जीना दूभर हो गया है। शहर की दुर्गा कालोनी में स्वच्छंद विचरण करने वाले इन सांडो के आतंक से वाशिन्दों का जीना मुश्किल कर दिया है। गुरूवार की सुबह सांड ने विद्या देवी पत्नी भंवर लाल शर्मा को इस तरह घायल कर दिया कि परिजनों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार शुरू करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी कि तेज गति से भागते हुये सांड ने हमला बोल दिया और सींगों में डालकर तकरीबन आठ फीट उंचा धकेल दिया। सांड के सींग पेट में घुस गये। बाद में लोगो ने बचाया और तुरंत अस्पताल ले गये जहां तत्काल ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने महिला की जान बचाई। दुर्गा कॉलोनी के वाशिंदो ने बताया कि इस क्षेत्र में सांडो ने आतंक मचा रखा है और कई लोग चोटिल हुये। सांडो के आतंक से लोगो में काफी दशहत है।