Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर संभाग के प्रथम महानिरीक्षक के रूप में सत्येंद्र सिंह IPS ने ग्रहण किया पदभार

सीकर, [बाबूलाल सैनी ] नवगठित सीकर संभाग के प्रथम महानिरीक्षक के रूप में सत्येन्द्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व पर पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त डा. मोहनलाल यादव भी रहे मौजूद, पुलिस लाइन सिल्वर कार्यालय में बना नया सीकर संभाग IG कार्यालय, सीकर, झुंझुनूं चूरू और नीमकाथाना जिले की कानून व्यवस्था की होगी जिम्मेदारी ।