Posted inSikar News (सीकर समाचार)

नगरीय निकाय सदस्यों के उप चुनाव अप्रेल-मई 2023 के लिए कार्यक्रम किया निर्धारित

सीकर, राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के उप चुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले की नगरपालिका लोसल के वार्ड नम्बर 20,10 तथा नगरपालिका रींगस के वार्ड नम्बर 32 में रिक्त पदो के लिए उप चुनाव के लिए लोक सूचना जारी करने की तिथि 21 अपे्रल 2023 शुक्रवार, नामाकंन पत्रों को प्रस्तृत करने की अंतिम तिथि 25 अपे्रल 2023 मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर), नामाकंन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 26 अपे्रल 2023 बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे से होगी, अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 28 अपे्रल 2023 शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवंटन 29 अपे्रल 2023 शनिवार को, मतदान की तिथि एवं समय 07 मई 2023 रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक तथा मतगणना 8 मई 2023 सोमवार को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।