Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

स्कॉर्पियो की स्पीड ने ली महिला की जान

निमावत स्कूल के पास बने अंडरपास के नजदीक

फतेहपुर शेखावाटी [बाबूलाल सैनी ] कल शुक्रवार देर शाम निमावत स्कूल के पास बने अंडरपास के नजदीक रोड के समीप दूध लेने जा रही महिला पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अकाल मौत बनकर आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तकरीबन शाम 6:30 बजे रामगढ़ से फतेहपुर की तरफ दो जाँटी के आगे बने पुलिया के ऊपर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेज स्पीड में भाग रही थी जो अचानक एक के बाद एक तकरीबन 5 से 6 पलटी खाने खाई पलटी खाने की वजह से रोड के किनारे चल रही महिला पर गाड़ी जा गिरी। जिसकी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास के लोगों ने 108 को तुरंत फोन किया लेकिन 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर नहीं पहुंची। आनन-फानन में लोगों ने घायल महिला को निजी वाहन से कस्बे के धानुका अस्पताल में बने ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया तथा स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दोनों लोगों को सीकर रेफर कर दिया।