Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिले में स्काउट्स कर रहें है होम वोटिंग में सहयोग

सीकर, सीकर जिले के पालवास गांव में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाता जो बूथ तक नहीं जा सकते हैं, उनकी होम वोटिंग करवाई गई। बीएलओ एवं स्काउट मास्टर मुकेश भूकर ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पालवास के स्काउट्स ने होम वोटिंग में मतदान दल का अपेक्षित सहयोग किया। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने स्काउट के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।