Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एसडीएम का औचक निरीक्षण, स्कूल-आंगनबाड़ी में खामियां उजागर

SDM Anil Kumar inspecting Nathusar school and Anganwadi center

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया सीकर। श्रीमाधोपुर के उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को नाथूसर ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

विद्यालय में मिली खामियां

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मिड-डे मील, रसोई, शौचालय और साफ-सफाई की स्थिति देखी। शौचालय की व्यवस्था सही पाई गई, लेकिन विज्ञान प्रयोगशाला अव्यवस्थित मिली।

प्रयोगशाला में उपकरण लंबे समय से उपयोग में नहीं लाए जा रहे थे, जबकि वहां प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति है। एसडीएम ने प्रधानाचार्य को 7 दिनों में लैब को व्यवस्थित कर कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों को विज्ञान प्रयोग करवाने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति

निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मौके पर मौजूद थीं। लेकिन 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के केवल 6 बच्चों का पंजीयन होना पाया गया, जिसे बेहद कम माना गया।

एसडीएम ने बच्चों का नामांकन बढ़ाने और रिकॉर्ड संधारण अद्यतन करने के निर्देश दिए। मोबाइल आधारित पोषण ट्रैकर में गर्भवती और धात्री महिलाओं की जानकारी दर्ज नहीं मिली।

विभागीय निरीक्षण में लापरवाही

निरीक्षण पंजिका में पाया गया कि सुपरवाइजर द्वारा खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया था और सीडीपीओ या अन्य उच्चाधिकारी जनवरी 2025 के बाद से निरीक्षण पर नहीं आए।

एसडीएम अनिल कुमार ने सुपरवाइजर और सीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे नियमित निरीक्षण कर नामांकन और पोषण स्तर सुधारें तथा 7 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।