सीकर, विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को एस के गर्ल्स कॉलेज सीकर में होने वाली मतगणना के लिए शुक्रवार को 900 से अधिक कार्मिकों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में द्वितीय प्रशि़क्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को डाकमत पत्रों की गिनती, ईवीएम से गिनती आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, काउन्टिंग सुपरवाईजर, काउन्टिंग असिसटेन्ट, माइक्रो आब्जर्वर, प्रशिक्षण प्रभारी सहित अन्य संबंधित प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना से संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
