Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती कैम्पस शिविर शुरू

Sikar campus placement for security guard and supervisor recruitment drive

सीकरजिला रोजगार कार्यालय सीकर और भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर भर्ती का कैम्पस प्लेसमेंट शिविर शुरू हो गया है।

शिविर का कार्यक्रम

सहायक निदेशक राकेश खर्रा ने बताया कि भर्ती 19 सितम्बर 2025 तक अलग-अलग ब्लॉकों में आयोजित होगी।

  • 8 सितम्बर – लक्ष्मणगढ़, नेछवा
  • 9 सितम्बर – फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी
  • 10 सितम्बर – दांतारामगढ़, पलसाना
  • 11 सितम्बर – श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़
  • 12 सितम्बर – खंडेला, धोद
  • 15 सितम्बर – नीमकाथाना, पाटन
  • 16 सितम्बर – नेछवा, अजीतगढ़
  • 17 सितम्बर – रामगढ़, लक्ष्मणगढ़
  • 18 सितम्बर – पलसाना, पाटन
  • 19 सितम्बर – सीकर मुख्यालय

पात्रता मानदंड

भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि उम्मीदवारों के लिए निम्न पात्रताएं आवश्यक हैं:

  • न्यूनतम शिक्षा – 10वीं पास
  • ऊँचाई – 170 सेमी
  • वजन – 50 किलो
  • सीना – 80–85 सेमी
  • आयु सीमा – 19 से 40 वर्ष
  • शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ

स्थायी रोजगार का अवसर

चयनित अभ्यर्थियों को एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी, नीमच द्वारा प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। भर्ती अधिकारी निमाराम ने बताया कि अभ्यर्थियों को भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों, औद्योगिक संस्थाओं और मल्टीनेशनल कंपनियों में सुरक्षा सेवाओं हेतु स्थायी नौकरी दी जाएगी।