सीकर, सीकर जिले में आगामी नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ वार्ड संख्या 9 के उपचुनाव को लेकर मतदान की तारीख तय हो चुकी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि 8 जून 2025 को मतदान होगा।
निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस दिन सभी मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश मिलेगा। जिन लोगों का नाम निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार के कारोबार, व्यवसाय या औद्योगिक उपक्रम में सवैतनिक अवकाश देना अनिवार्य होगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सहायक श्रम आयुक्त को यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी नियोजकों को इस आदेश की सूचना देकर अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा, श्रमिक संगठनों को भी इस आदेश की जानकारी दी जाएगी।